#RamRahim #Parole #DeraSachaSauda
साध्वियों के यौन शोषण और हत्या के केस में कैद काट रहा डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख राम रहीम की पैरोल का ऑर्डर सामने आया है। रोहतक के डिवीजनल कमिश्नर के ऑर्डर में पैरोल के लिए 8 शर्तें लगाई गई हैं। हालांकि इनमें राम रहीम के ऑनलाइन सत्संग पर रोक का कोई जिक्र नहीं है। राम रहीम के गाना रिलीज करने पर भी पाबंदी के बारे में कुछ नहीं कहा गया है।